रुड़की। ( बबलू सैनी ) युवक की तहरीर पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सेलाकुई निवासी नवनीत ने झबरेड़ा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उसके साथ आप नेता ने धोखाधड़ी की। झबरेड़ा विधानसभा सीट से आप पार्टी के टिकट पर एमएलए का चुनाव लड़े राजू विराटिया ने उससे कुछ माह पूर्व दो लाख रुपये लिये थे। लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी मेरी नौकरी नहीं लगवाई। पीड़ित ने जब दी गई रकम वापस मंागी, तो उसने रुपये देने में पहले तो आनाकानी की और मुझे टकराया, लेकिन बाद में देने से साफ इंकार कर दिया। थक हारकर पीड़ित झबरेड़ा थाने पर पहंुचा ओर पुलिस से धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी राजू विराटिया के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share