रुड़की। (आयुष गुप्ता ) आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों के निर्देश पर झबरेड़ा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की तस्करी रोकने के लिए झबरेड़ा क्षेत्र के भलस्वागाज, बिंडूखडग, फकरेड़ी, बाल्लपुर तथा यूपी से लगे गांव पुण्डेन, डांकोवाली, शेवपुर, फकरेड़ा, कुरलकी के खेतों व जंगलों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई, जिसमंे तमाम ग्रामवासियों ने पुलिस का सहयोग किया। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी लोगों से कच्ची शराब व अवैध शराब के संबंध में
कोई भी सूचना पुलिस को देने की अपील की और कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ओर तुरंत पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायेगी। पुलिस के इस कदम की क्षेत्र के लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे जनहित में एक अच्छा कदम बताया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर भगतोवाली गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मांगा पुत्र फूलचंद भगतोवाली, कलम पुत्र दल सिंह मानकपुर, लोकेश पुत्र खेातीराम खडखडी दयाला प्रथम पक्ष तथा द्वितीय पक्ष लक्सर पुत्र नैन सिंह, मांगा पुत्र अतर सिंह, बांके पुत्र खजान, संजय पुत्र जागर, रवि पुत्र मान सिंह, निवासीगण भगतोवाली के साथ ही सढ़ौली में सड़क पर हुडदंग कर रहे उदयवीर, संदीप, गौरव, अंकित निवासीगण टिकौलां कलां को पकड़कर थाने ले आई, जहां सभी का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, दरोगा मनोज रावत, विपिन कुमार व कां. जितेन्द्र सिंह, सुंदर, रघुवीर व हामगार्ड सेठपाल मौजूद रहे।