झबरेड़ा।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर के पर्यवेक्षण तथा
थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में कोरोना कर्फ्यू संबंधित नियमों के उल्लंघन करने एवं अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतू थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सघन चैकिंग /अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान मानकपुर बाईपास से अभिु. अमित पुत्र धीर सिंह, पंकज पुत्र सुखबीर सिंह निवासीगण ग्राम भक्तोंवाली थाना झबरेड़ा को अवैध देशी शराब का उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में परिवहन करते हुए मय 60 पव्वे देशी शराब मार्का तोहफा मय मोवसाव के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 212/21 धारा 60/12 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में म.उ.नि. अन्शु चौधरी, कॉ. जितेंद्र सिंह व विकास कुमार शामिल रहे।