रुड़की।
झबरेड़ा पुलिस ने कोटवाल गांव के निकट स्थित फार्म से चोरी हुई बकरियों की घटना का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो अभिुयक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता सैयद हसन निवासी कोटवाल ने झबरेड़ा थाने पर तहरीर देकर 22 अगस्त को अज्ञात चोरों के खिलाफ बाडे से 16 बकरियां चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने अभियुक्त नईम पुत्र रियाज निवासी सती मौहल्ला नूर मस्जिद के पास सिविल लाईन रुड़की, मेहरबान उर्फ भुटटो पुत्र स्व. वहीद निवासी ग्राम गाधारौणा को घटना में चोरी किये गये 1 बकरे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 6,530 रुपये की नगदी बरामद कर लिखा-पढ़ी के बाद उनका चालान कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दरोगा संजय नेगी, कां. सुशील कुमार, इतेन्द्र ध्यानी, नरेश नेगी, विजय चौहान शामिल रहे।
अपराध
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार