रुड़की। (आयुष गुप्ता/भूपेंद्र सिंह) ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस बेहद गम्भीर हैं। वह समय-समय पर अवैध शराब की तस्करी को लेकर चैकिंग अभियान चला रही हैं। 6 सितंबर की रात्रि को पुलिस सुसाड़ा तिराहे पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए नवीन पुत्र मुनेश निवासी सुसाड़ी खुर्द को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा हीराहेड़ी में अभियुक्त प्रदीप पुत्र मुल्तान के कब्जे से 50 पव्वे देशी शराब के अवैध बरामद किये गये। इसके अलावा श्यामपुर व कुरसल्ली गांव में आपस में विवाद कर रहे जोगिन्द्र पुत्र अतर सिंह व कुलदीप पुत्र सुरेन्द्र निवासी श्यामपुर व अतुल पुत्र इलमचंद निवासी कुरसल्ली का शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में दरोगा विपिन कुमार, हाकम सिंह व सिपाही विकास, देवेन्द्र, मुकेश नौटियाल, भीम सिंह शामिल रहे।