रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा पुलिस द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान कोटवाल पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आज लिखा-पढ़ी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
लखनौता चैकी इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी हरमीत सिंह पुत्र तेल्लू सिंह निवासी शिव चैक कस्बा झबरेड़ा का रहने वाला हैं। पुलिस टीम में दरोगा विपिन कुमार चैकी प्रभारी लखनौता, कां. देवेन्द्र सिंह, नसीमुद्दीन, कां. कुंवर, मोहित आदि शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर जमीनी विवाद को लेकर सुसाड़ी गांव मंे दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें सोनू के सीने में फावड़ा लग गया, जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया। बताया गया है कि सोनू और दूसरे पक्ष धीर सिंह के बीच टैªक्टर-ट्राली में खाद भरकर जमीन से निकलने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई और इसी बीच धीर सिंह ने सोनू को फावड़ा मार दिया। बाद में पीड़ित के परिजन थाने पर पहंुचे और पुलिस केा तहरीर दी।