रुड़की। शशि सैनी पत्नि स्व. प्रदीप सैनी निवासी ग्राम सढ़ौली ने 25 नवंबर को झबरेड़ा थाने पर तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 6 लाख 30 हजार रुपये चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा विनोद प्रसाद थपलियाल, दरोगा संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू पुत्र राजबीर, दीपक पुत्र सुरेन्द्र, नीटू पुत्र ऋषिपाल, विक्की पुत्र अमर सिंह, विकास उर्फ टैटू पुत्र शिवकुमार को शशि सैनी के घर से चोरी किये गये रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी दीपक पुत्र करेशन निवासी सढ़ौली फरार हो गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों से चोरी के संबंध में सघनता से पूछताछ की जा रही हैं तथा फरार अभियुक्त की तलाश तेज कर दी हैं। बाद में सभी चोरी के अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 5 हजार रुपये की नगदी के साथ ही घटना में प्रयुक्त मय टूटा हुआ ताला बरामद किया। चोरी का खुलासा करने पर अधिकारियों ने झबरेड़ा पुलिस की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, दरोगा संजय सिंह, कां. सुंदर सिंह, कां. नूर मलिक, इतेन्द्र ध्यानी, देवेन्द्र सिंह व कां. वीरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।