रुड़की। ( बबलू सैनी ) देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस प्रकार से सरकार द्वारा रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल व खाद्य पदार्थों में बेसकीमती बढ़ोतरी की गई हैं। इसका नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि जब तक विधानसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हुये, तो सरकार ने महंगाई को रोककर रखा और रिजल्ट आते ही मन माफिक दाम बढ़ा दिये। इससे लोगों के घरों का बजट बिगड़ रहा हैं। इस महंगाई के दौर में एक ओर जहां अनेक लोग बेरोजगार हैं, वहीं उपर से महंगाई थोप दी गई, ऐसे में परिवार का गुजारा कैसे हो, यह समस्या आम जनता को घुन की तरह खा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस तुगलकी फैसले को जल्द से जल्द वापस लें ताकि आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सके। साथ ही कहा कि अगर जल्द ऐसा नहीं किया गया, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर आकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता की अनदेखी भाजपा सरकार को भारी पड़ेगी।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार