रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती ने थिथकी गांव में सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती ने कहा कि सड़कें पूरी तरह पारदर्शिता के साथ बनवाई जायेंगी। सम्बन्धित ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि वह सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखें और मानक के अनुरुप सड़क का निर्माण करें। ताकि सड़क बनने के बाद लंबे समय तक चले और ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। विधायक वीरेन्द्र जाती ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो सड़के अभी तक नहीं बनी हैं, उन्हें तेजी के साथ बनवाया जायेगा ओर उनकी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मंगलौर से झबरेड़ा मार्ग का आधुनिक मशीन से निरीक्षण कराया ओर इस सड़क का निर्माण जल्द कराने पर जोर दिया। इस दौरान अवनीश कुमार चौधरी, कार्तिक कुमार, ललित के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।