Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने विधानसभा सत्र में उठाये क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दे

झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने विधानसभा सत्र में उठाये क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दे

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा के विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती को आम आदमी की चिंता हैं। जनहित से जुड़े मुद्दों को उन्होंने विधानसभा सत्र के प्रश्न काल में पुरजोर तरीके से उठाया। आज शेरपुर खेलमउ स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह साईकिल से विधानसभा में पहंुचे और इसके माध्यम से उन्होंने सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई। सत्र के दौरान उन्होंने गरीब बेटी की शादी में मिलने वाले अनुदान को चार हजार से बढ़कार आठ हजार करने की आवाज उठाई और कहा कि यह अनुदान शादी से पहले मिलना चाहिए। इसके साथ ही बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश में चिकित्सकों व स्टाफ की भारी कमी हैं और प्रदेश की युवा पीढ़ी में नशे का सेवन व कारोबार तेजी से पनप रहा हैं, छोटे के साथ ही बड़े पैडलर को सरकार जल्द से जल्द पकड़े ताकि नशा जड़ से समाप्त हो सके। वहीं उन्होंने साईबर क्राइम को कम करने के लिए भी साईबर थाने खोले जाने की मांग की ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई को ठगी होने से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने 2013-14 से लंबित इकबालपुर नहर परियोजना का मुद्दा उठाया और कहा कि यह किसान हित में हैं, इसे जल्द से जल्द सुचारू कराया जाये। वहीं आंगनबाड़ी में बच्चों को कई माह से टीएचआर नहीं मिल रहा हैं। साथ ही उन्होंने सालियर, इब्राहिमपुर व रामपुर में नदी के कटाव के बारे में बताया कि यहां नदी ने सैकड़ों बीघा जमीन निगल ली हैं, इसके तटबंध जल्द से जल्द बनवाये जाये। ताकि किसानों की फसलोें को नुकसान होने से बचाया जा सके। इससे पूर्व भी उन्होंने इकबालपुर मिल द्वारा गन्ना भुगतान न करने का मामला पुरजोर तरीके से उठाया था, जिस पर सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। वीरेन्द्र जाती ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। इस क्षेत्र में सड़कों, टूटी हुई पुलिया का निर्माण तथा अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए वह पुरजोर तरीके से लगे हुये हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हैं, तो वह उनसे मिलकर उसका निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से आहवान किया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें और नशे आदि से दूर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share