रुड़की। (बबलू सैनी )
बुधवार को दोपहर के समय लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस रुड़की में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार शर्मा, एई विजय मोगा, जेई सुनील कुमार, जेई वासुदेव उपरेती, जेई कुमारी अंजना के साथ ही विधानसभा झबरेड़ा में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें लगभग 4 करोड के 6 कार्य के टेंडर लगाने के तत्काल निर्देश दिए गए। इन कार्यों में देवपुर से खाताखेड़ी, झबरेड़ा से शीतलपुर, नगला एमाद से ठसका होते हुए कुमराडा तक, सढोली-लहबोली मार्ग से मखदुमपुर तक, बसवाखेड़ी से कोटवाल तक और ताशीपुर में पुल का निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़क झबरेड़ा से लाठरदेवा, नहर पुल से पाल बस्ती, उदलहेडी से बसवा खेड़ी व अन्य सड़कों पर काम में ढिलाई के लिए आपत्ति जाहिर करते हुए तत्काल पूरा किए जाने के निर्देश दिये। जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया की आज ही इन सभी कार्यों के टेंडर लगा दिए जाएंगे और एक माह के अंदर शुरू कर दिए जाएंगे ओर वह स्वंय मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जो ठेकेदार समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा नहीं करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बैठक में अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share