झबरेड़ा।
विधानसभा झबरेड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर गंभीर नजर आने वाले विधायक देशराज कर्णवाल “चमार साहब” ने बुधवार को डेलना गांव में 4 गांव को जोड़ने वाली 45 लाख कीमत से बनने वाली लगभग 4 किमी की सड़क का फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वह निर्वाचित होकर आए थे, तो उनके क्षेत्र में उन्हें सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे मिले थे। उन्होंने तभी प्रण लिया था कि वह यहां दोबारा विधायक रहे या ना रहे, लेकिन इस विधानसभा को वह गड्ढा मुक्त करके ही दम लेंगे। उन्होंने ट्रिपल- डी का मतलब बताते हुए कहा कि डी से डेलना, डी से देशराज ओर डी से देहरादून के नारे को वह साकार करने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया और विधायक आभार जताया। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में भी वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वही एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीद ने भी विधायक देशराज के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। विधायक ने बताया कि यह सड़क डेलना से होते हुए माजरी, माजरा व अकबरपुर फाजिलपुर गांव के मार्ग को जोडेगी। साथ ही कहा कि जल्द ही डेलना से हिराहेड़ी व आसफ़नागर, फाजिलपुर तक की सड़क का उद्घाटन किया जायेगा। यह सड़क इकबालपुर से आसफ़नागर को भी जोड़ेगी। उद्घाटन समारोह में डेलना गांव व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share