रुड़की। ( बबलू सैनी ) त्यागी कल्याण एवं विकास समिति तथा नवीन टेक्नो प्रोजेक्ट द्वारा संयुक्त रुप से लगाये गये कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन कांवड़ पटरी गणेशपुर पुल के पास त्यागी समाज के संरक्षक जेडी त्यागी व मामचंद त्यागी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए जेडी त्यागी ने कहा कि सावन माह में शिवभक्तों की सेवा करने से बड़ा पुण्य मिलता हैं, त्यागी समाज प्रतिवर्ष निःशुल्क चिकित्सा एवं सेवा शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा करता आ रहा हैं। नई पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं मामचंद त्यागी ने कहा कि समर्पण भाव से की गई सेवा से भगवान शिव खुश होते हैं। वहीं महामंत्री श्याम कुमार त्यागी ने बताया कि शिविर में निःशुल्क चिकित्सा के साथ-साथ प्रतिदिन भोजन, प्रसाद व फलाहार भी वितरित किया जयोगा। इस मौके पर अध्यक्ष नवीन त्यागी, विकास त्यागी, मुनेश त्यागी, प्रदीप त्यागी, नरोत्तम त्यागी, अशोक त्यागी, मुकेश त्यागी, परतोष त्यागी, शिवकुमार त्यागी, बृजेश फौजी, अरूण त्यागी, मनमोहन त्यागी आदि मौजूद रहे।