रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की विधानसभा सीट से निर्दलीय तौर पर विधायक का चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ समाजसेवी व जनहित मंच के अध्यक्ष वैद्य टेक वल्लभ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज की नव-निर्वाचित विधयिका श्रीमति सईदा खातून के विजय समारोह में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडिया वायरल हुआ था, अभी यह प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तराखण्ड प्रदेश के मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के स्वागत समारोह में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि इस वायरल वीडिया पर विधायक सरवत करीम ने अपनी सफाई भी पेश की, कि उनकी सभा में पाकिस्तान नहीं बल्कि राजस्थान जिंदाबाद के नारे लगाये गये हैं। इस पर कटाक्ष करते हुए वैद्य टेक वल्लभ ने भारत सरकार और निर्वाचन आयोग तथा संबंधित विभागों से अपील की कि ऐसे नेताओं के केवल सफाई करने पेश और कोई ब्यान दे देने से यह बात समाप्त न की जाये, बल्कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों की उच्च स्तरीय जांचकराई जाये और यदि नारे लगाने वाले वास्तव में दोषी पाये जाते हैं, तो उन पर देशद्रोह जैसे मुकदमें चलाये जाये तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। ताकि इस तरह की घटना की फिर से पुनरावृत्ति न हो। साथ ही ऐसे विधायकों की सदस्यता भी समाप्त की जाये। जो भारत देश की भूमि पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, यह बेहद ही निंदनीय घटना हैं।