रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पेयजल उपभोक्ताओं को पानी का बिल जमा न करना अब भारी पड़ेगा। इस संबंध में जल संस्थान रुड़की के सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं को पानी का बिल जमा करने के लिए जागरुक किया जा रहा था, लेकिन कई उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा नहीं किया गया। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज जल संस्थान की टीम ने विभिन्न जगहों पर कई उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन काटे। उन्होंने बताया कि आज 100 से ज्यादा कनेक्शन काटे गये है। साथ ही बताया कि रुड़की शहर से ही करोड़ों रुपये की बकाया बिल की राशि वसूल की जानी हैं, लेकिन उपभोक्ता बिल जमा करने में आना-कानी करते आ रहे है। त्यागी ने बताया कि बकाया बिल धारकों को नोटिस जारी किये गये हैं, जो 7 दिन के अंदर अपना बिल जमा करवा दें, अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिये जायेंगे। बताया कि रुड़की शहर के काशीपुर, गुलाबनगर, सती मौहल्ला में 100 से ज्यादा बिल जमा न करने वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा। उन्होंने बताया कि पेयजल विभाग का बकायेदारों पर करोड़ों रुपये का बकाया हैं। साथ ही बताया कि अगर एक दिन पानी न आये, तो उपभोक्ता विभाग में आकर उन्हें धमकी देते हैं, लेकिन बिल जमा करने में वह लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होनंे कहा कि विभाग अब ऐसे बकायेदारों से सख्ती से निपटेगा। इस दौरान टीम में संजय शर्मा, जय कुमार, चमनलाल, जोगेन्द्र, रिहान, तहसीन रजा, लक्ष्मण, रविन्द्र, फिरोज शामिल रहे।