रुड़की। ( बबलू सैनी ) जल संस्थान को 33 दिनों में करोड़ों रुपये की वसूली करनी हैं। अधिकारियों की ओर से रुड़की जल संस्थान को बकाया वसूली में तेजी लाने के सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के अनुरुप कैम्प लगाने की रणनीति बनाई गई हैं।
जल संस्थान करीब 50 हजार लोगों को पानी पिला रहा है। पिछले 4 माह में एक बार बिल भेजा जाता हैं, फिलहाल उपभोक्ताओं को पानी के बिल भेजे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मार्च में क्लोजिंग भी हैं। जिसके कारण विभाग द्वारा बकाया वसूली पर फोकस किया जा रहा हैं। बिल जमा नहीं होने पर रिमांडर भेजने के अलावा डेर-टू- डोर जाकर भी उपभोक्ताओं को पानी का बिल जमा कराने के लिए कहा जा रहा हैं। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हिमंाशु त्यागी ने बताया कि 6 करोड़ रुपये का टारगेट मिला हैं। 2 करोड़ अभी तक वसूले जा चुके हैं। 4 करोड़ रुपये की वसूली अभी बाकी हैं। हिमांशु त्यागी ने बताया कि 2 मार्च से 31 मार्च तक वसूली कैम्प लगाया जायेगा। विभाग की छः टीमें सिविल लाईन, मलकपुर, भारत नगर, आदर्श नगर, राजपुताना पूर्वी, राजपुताना पश्चिमी, अंबर तालाब पूर्वी, अंबर तालाब पश्चिमी, बीटी गंज, सोत मौहल्ला, शेखपुरी, सत्ती मौहल्ला, माहीग्रान, चावमंडी, कानून गोयान, पठानपुरा, पुरानी तहसील, रामनगर, मकतूलपुरी, शेखपुरी, नेहरू नगर, गणेशपुर, पूर्वावाली, आवास विकास और नगर की सीमा के बाहर भी कैम्प लगायेंगी। ताकि वसूली तेजी के साथ की जा सके।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार