Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / जगजीतपुर पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ा

जगजीतपुर पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ा

रुड़की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम व मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शनिवार को प्रातः उप निरीक्षक बृजपाल सिंह द्वारा हमराह कॉन्स्टेबल संतोष रावत व बालकराम के साथ गश्त के दौरान मातृ सदन रोड जगजीतपुर के पास से अभियुक्त आजाद सलमानी पुत्र सैयाज सलमानी निवासी बैलमंडी जगजीतपुर कनखल को पकड़ा गया, जिसके पास से 6.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके आधार पर थाना कनखल पर अभियुक्त आजाद सलमानी उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 319/ 2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद में अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजपाल सिंह, कां. बालक राम व संतोष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share