रुड़की। ( बबलू सैनी )
जहां पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ है, वहीं कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने आज 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर 50 फीट ऊंचाई पर ध्वजारोहण फ़हराने का कार्यक्रम भी किया गया। इसके साथ ही जनहित के लिए एक I.T.S.R जन सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन फीता काटकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार सैनी और सुभाष सैनी द्वारा किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यही नही मंगलौर में तिरंगा
लगाते हुए शहीद हुए नगरपालिका कर्मचारी वसीम को भी श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर द्वारा शहीद के लिए मुआवजे की मांग करते हुए उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की प्रशासन और सरकार से मांग की गई। इस अवसर पर कुछ सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें कॉंग्रेस नेता सचिन गुप्ता, गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, रितु कंडियाल, रिजवान अहमद, इमरान अंसारी, वाजिद अली आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुल्की राज सैनी, सईद अहमद, आरिफ अंसारी, समीर आलम, मोहम्मद उमर, आशीष मेडिकल वाले, आरिफ, जावेद, दानिश, तनवीर, दमन दीप कौर, यश कुमार, मोहम्मद तैयब, चौधरी अब्दुल जब्बार, कयान, अजान, अदन, बिलाल अहमद एडवोकेट, छोटे भाई, आदेश सैनी, निजाम सलमानी, रईस, लवी त्यागी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।