रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्राथमिक वर्ग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ उप शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद व प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता ठाकुर ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नारसन अमित कोठियाल ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय की प्रतियोगिताओं से खेलों में उच्च स्तर के लिए प्रतिभा निकल कर आती हैं उप शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने सभी छात्र-छात्राओं से पूरे मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग करने का आहवान किया। इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का कबड्डी व खो-खो में जनपद स्तर के लिए चयन हुआ। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मी. 200 मीटर के लिए भी जनपद स्तर के लिए चयन हुआ। वहीं ताइक्वांडो में भी 28 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया और जनपद स्तर के लिए अपनी जगह बनाई। साथ ही चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश बडवाल ने खेलों की पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा। साथ ही इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं को जनपद स्तर पर चयनित होने के लिए बधाई दी व राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाइयां दी।