रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सभी नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपना- अपना कार्य भार ग्रहण करते हुए कार्य शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में रुड़की नगर निगम की भाजपा मेयर ने भी पदभार ग्रहण करने के साथ ही निगम क्षेत्र का कार्य भी ग्रहण करते हुए अपना कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन सोमवार को मेयर अनीता देवी अग्रवाल द्वारा भाजपा के पार्षदों की एक बैठक ली जा रही थी, इसमें अहम बात यह रही कि उक्त बैठक में ललित मोहन अग्रवाल ने अपनी पत्नी/मेयर को कुछ भी नहीं बोलने दिया और स्वयं ही पार्षदों से विकास कार्य और बोर्ड बैठक को लेकर वार्ता करते नजर आए। ये ही नहीं निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी ललित मोहन अग्रवाल से ही आदेश और निर्देश लेते देखे गए, यहां तक कि, चर्चा के दौरान जब मेयर अनीता देवी अग्रवाल कुछ कहने को हुई, तो तुरंत ही ललित मोहन अग्रवाल ने उन्हें चुप कर दिया।
ऐसे में सवाल यह है कि अब क्या अनीता अग्रवाल सिर्फ रबर स्टांप मेयर के रूप में ही 5 साल गुजारेंगे या वह अपने विवेक से निगम क्षेत्र में कोई कार्य कराएंगी। बहरहाल कुछ भी हो, जो हालात सामने देखे जा रहे हैं उनसे यही प्रतीत हो रहा है और पूरा कार्यभार उनके पति ललित मोहन अग्रवाल देख रहे हैं। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गई है। आगे क्या होगा, यह भविष के गर्भ में है।
![](https://uttarakhandupdate.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250210_174107.jpg)