रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड. महक सिंह सैनी ने अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड रुड़की सुरेश पाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नलकूप आर.जी. 335 स्थित इमलीखेड़ा धर्मपुर के किसानों ने संगठन को अवगत कराया कि उक्त नलकूप का विद्युत कनेक्शन पिछले दो सप्ताह से कटा हुआ हैं, इसके कारण सिंचाई नहीं हो पा रही हैं। इस सम्बन्ध में किसानों द्वारा सम्बन्धित कर्मी नलकूप ऑपरेटर रवि एवं विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन इस ओर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि क्षेत्र के अन्य नलकूपों से भी बेहद ही कम सिंचाई हो रही हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम हैं और किसानों को फसलों में पानी देने के लिए पानी की बेहद जरूरत पड़ती हैं तथा आगामी फसलों की बुआई भी किसानों को करनी हैं। गेंहू को भी पानी की आवश्यकता हैं। इसके बावजूद भी उक्त नलकूप के बारे में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। ऐसा लगता है कि सम्बन्धित कर्मी किसानों के खेतों की सिंचाई कराने का इच्छुक नहीं हैं। ताकि प्राइवेट नलकूप ज्यादा इस्तेमाल हो सके और उन्हें लाभ पहंुच सके। उन्होंने जनहित में मांग करते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर विद्युत कनेक्शन को जुड़वाते हुए इस नलकूप को चालू किया जाये। ट्रांसफार्मर आदि की यदि कोई समस्या हैं, तो उसे दुरूस्त कराया जाये ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो किसान हित के लिए उन्हें आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा और किसान भी खेती का कार्य छोड़कर धरने पर बैठेेंगे। वहीं अधिशासी अभियंता सुरेश पाल ने उन्हें अवगत कराया कि उक्त नलकूप का विद्युत कनेक्शन नहीं कटा हुआ हैं, उसकी वोल्टेज लॉ हैं, जिसे जल्द दुरूस्त करा दिया जायेगा। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सैनी भी मौजूद रहे।