रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर मिल प्रबन्धन द्वारा इस सत्र का दस मार्च तक का गन्ना भुगतान समिति में भेज दिया गया हैं। इसकी जानकारी देते हुए यूनिट हैड सुरेश शर्मा ने बताया कि किसानों का भुगतान करने के लिए प्रबन्धन तंत्र गम्भीर हैं और जल्द ही वह इस भुगतान को ओर आगे बढ़ायेंगे। जैसे-जैसे चीनी बिकेगी, किसानों का गन्ना भुगतान लगातार करेंगे। पुराने भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि पुरानी चीनी के भुगतान का पैसा एसक्रो खाते में डाला जा रहा हैं और करीब 70 प्रतिशत गन्ने का भुगतान वर्ष 2017-18 का कर दिया गया हैं। अतिशीघ्र इस सत्र के शेष भुगतान को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान व मिल दोनों एक ही गाड़ी के पहिये होते हैं, जो एक-दूसरे के बिना नहीं चल पाते। उन्होंने कहा कि शुगर मिल धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं, सभी किसानों का एक-एक पाई भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान अगैती प्रजाति के गन्ने की बुआई करें, ताकि मिल व किसान दोनांे को फायदा हो सके। शुगर मिल में मशीनरी दुरूस्ती का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। ताकि आगामी गन्ना सत्र में मिल को सही समय पर सुचारू रुप से चलाया जा सके। सनद रहे कि मौजूदा प्रबन्धन तंत्र द्वारा कई माह का मिल के सभी कर्मचारियों का वेतन भी देय कर दिया गया हैं। इसे लेकर कर्मचारियों में खुशी की लहर है।