रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) धनश्री एग्रो प्रोडेक्ट्स प्रा.लि. इकबालपुर के मिल प्रबन्धन द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में 50 लाख कुंतल से अधिक गन्ने की पेराई कर ली गई हैं। यही नहीं उनके द्वारा पिछले दो पेराई सत्रों का गन्ना मूल्य का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया तथा इस सत्र का भी गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को लगातार किया जा रहा हैं। जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल हैं। किन्तु दुःख का विषय यह भी है कि क्षेत्र के कुछ अराजक तत्वों द्वारा लगातार अपने व्यक्तिगत अनुचित आर्थिक लाभ अर्जन करने के लिए हमेशा मिल परिसर में शांतिभंग कर दबंगई की कोशिश कर रहे हैं, उनके द्वारा मिल कर्मचारियों को भड़काना, उन्हें वेतन वृद्धि के लिए उकसाना तथा मिल में विवाद एवं बवाल उत्पन्न करना उनका मुख्य लक्ष्य हैं। जिसके कारण प्रबन्धन तंत्र मं भय उत्पन्न किया जा सके तथा वह अपना प्रभूत्व स्थापित करके मनमानी कर सके। मिल प्रबन्धन ने बताया कि भाजपा नेता सुशील चौधरी पूर्व चेयरमैन के भाई संजय चौधरी द्वारा अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ अचानक मिल के कम्प्यूटर कक्ष में घुसकर बृहस्पतिवार को विनोद कुमार पांडे मुख्य प्रबन्धन आईटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जो बेहद ही दुःख का विषय हैं तथा ऐसी घटना क्षेत्र के किसानों के लिए हितकर नहीं हैं। मिल प्रबन्धन इस मारपीट की घोर निंदा करता हैं। साथ ही इस मामले में मिल मालिकानों द्वारा कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। उन्हीं के आदेश पर इन व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई हें तथा पुलिस द्वारा इन आरोपियों के उपर दबिश दी गई, लेकिन वह घर से फरार पाये गये। मिल प्रबन्धन क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करता है कि किसान अपने उत्थान एवं क्षेत्र के विकास के लिए मिल के शंातिपूर्ण संचालन में सहयोग करें ताकि शुगर मिल को सुचारू रुप से चलाया जा सके। साथ ही प्रबन्धन ने कहा कि इससे पूर्व भाजपा नेता द्वारा भी कर्मियों से मारपीट की गई थी। अब उनके भाई ने इसी प्रकार घटना को अंजाम दिया। जो बेहद निंदनीय हैं।