रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू करने के लिए प्रबन्धन तंत्र गम्भीर हैं। इसी कड़ी में आज पेराई सत्र की शुरूआत करने के लिए प्रबन्धन द्वारा तोल केंद्रों पर तोल कांटे लगाने का काम शुरू कर दिया। इसकी जानकारी देते हुए गन्ना प्रबन्धक शिवकुमार सिसौदिया ने बताया कि बुधवार को तोल कांटों की विधिवत् रुप से पूजा-अर्चना की गई तथा बहबलपुर व डाडा जलालपुर गांव में तोल कांटे लगाये गये। जब इसका पता ग्रामीणों को लगा, तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और किसानों ने अपनी देख-रेख में तोल कांटों का निर्माण शुरू कराया। वहीं गन्ना प्रबन्धक शिवकुमार सिसौदिया ने बताया कि नवंबर माह के पहले सप्ताह में विधिवत् रुप से शुगर मिल का पेराई सत्र शुरु किया जायेगा और अगले दो सप्ताह में तोल कांटे लगाकर तैयार कर दिये जायेंगे। आज से तोल कांटे लगाने की शुरूआत की गई हैं। जिस पर क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर की। सभी किसानों को आशा है कि शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो और वह अपना गन्ना मिल में लेकर आये। इससे पूर्व गन्ना प्रबन्धक शिवकुमार सिसौदिया ने पूजा-अर्चना कर भगवान से सुख-शांति की प्रार्थना की। इस दौरान मिल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।