रुड़की। ( बबलू सैनी ) शनिवार को किसान नेता चौ. पदम सिंह भाटी को सहारनपुर के युवक अनुज कुमार द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पीड़ित द्वारा इकबालपुर चौकी पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसे लेकर पीड़ित परिवार मंे पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप रहा हैं। चौ. पदम सिंह भाटी ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि आरोपी युवक से एक तमंचा भी बरामद हुआ था। लेकिन उसे पुलिस ने अपने कब्जे में नहीं लिया। साथ ही बताया कि चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर फोन पर जब आरोपी से बात कर रहे थे, तो इसी दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि तुम शक्ति प्रदर्शन कर रहे हो, यहां चौकी पर भीड़ लाने की क्या जरूरत थी? उन्होंने कहा कि इसी दौरान उनके बेटे द्वारा जब मूसेवाला हत्याकांड के बारे में बताया गया, तो दरोगा बोले कि क्या तुम मूसेवाला हो। पदम सिंह भाटी ने कहा कि जब आरोपी उन्हें धमकी दे रहा था, तो ऐसे संकट में भी पुलिस उनके साथ नहीं चली। यदि कोई घटना हो जाती, तब पुलिस क्या करती। उन्होंने दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाये और कहा कि वह आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि चौकी में पीड़ित पक्ष की बात नहीं सुनी जाती। अलबत्ता शोषण करने वाले को तरजीह दी जाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया हैं। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई हैं। साथ ही कहा कि दरोगा जी की फोन पर आरोपी से क्या बात हुई। इसका पता तो नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि उक्त युवक शातिर हैं और उसके खिलाफ सहारनपुर में भी मकदमें दर्ज हैं। शनिवार को कई बार फोन कर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। क्या इकबालपुर पुलिस चौकी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही वह डीजीपी अशोक कुमार से मिलकर दरोगा की शिकायत करेंगे। इसे लेकर उनके समर्थकों मंे भी पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं।