रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रचिता ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और डीजीपी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिस पर अब शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा। चर्चाएं हैं कि वह अब प्राइवेट सेक्टर में काम करेंगी। प्रशासनिक गलियारों में इस फैसले को लेकर हलचल तेज है।
बता दें, रचिता की शादी पिछले साल फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से हुई थी, जो डांसर ओर कोरियोग्राफर राघव जुयाल के भाई हैं। रचिता और यशस्वी की मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी।
आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा
