रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड नागरिक सम्मान समिति के सचिव व अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उत्तराखण्ड वक्फ का गठन किये जाने पर हृदय से आभार प्रकट किया और शादाब शम्स को वक्फ बोर्ड का निर्विरोध अध्यक्ष बनाने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रदेश की कई अन्य समस्याओं से भी अवगत करया। इस दौरान उन्होंने दरगाह पिरान कलियर उर्स के लिए विशेष पैकेज की मांग की। इस मौके पर नव-निर्वाचित वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश
की जनता की अपेक्षाओं और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार वक्फ बोर्ड में नये सुधार और शैक्षिक योजनाओं को नया रुप देने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री चन्दन रामदास ने भी शादाब शम्स को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व विधायक हाजी शहजाद, विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, वक्फ सदस्य राव मुनफैत अली, मुनव्वर अली, जाहिद रजा, इकबाल अहमद, अनीस अहमद, अली नकवी, डॉ. हसन नूरी तथा भाजपा नेता बहरोज आलम, मो. अल्वी, अनीस गौड़, नजाकत अली सिद्दकी, हाजी युनुस आदि ने भी नव-निर्वाचित वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स को बधाई दी।