रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लक्सर पुलिस ने ठंड में संदिग्ध हालात में घूमती मिली एक अबोध बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लक्सर कोतवाली के निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की सायं लगभग ढाई वर्षीय एक बच्ची सुल्तानपुर बस अड्डे पर रोती हुई हालत में पुलिस को मिली, जो पूछने पर सिर्फ अपना नाम जैनम ही बता पा रही थी, इससे ज्यादा इस बालिका के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही थी। तलाश हेतु उक्त बालिका के फोटो को स्थानीय वाट्सप ग्रुपों में तेजी से प्रसारित किया गया व स्थानीय लोगो से पूछताछ की गई, तो करीब 8.30 बजे रात्रि को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बालिका अपने परिवार के साथ एक्कड़ खुर्द थाना पथरी से सुल्तानपुर में रिश्तेदारी में आई हुई थी। बालिका जैनम को सकुशल उसके परिवार वालो के सुपुर्द किया गया। जिन्होंने बताया कि वो पिछले 3 घंटे से जैनम को तलाश कर रहे थे और परेशान थे। जैनम के परिवार वालों द्वारा अपनी खोई हुई पुत्री को सकुशल वापस पाकर लक्सर पुलिस का आभार जताया।