रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की के अनुरोध पर राजकीय इंटर कॉलेज मेथाडिस्ट में चल रहे ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी।
साथ ही बताया कि अग्निकांड के समय किस तरह इन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है एवं एलपीजी गैस सिलेंडर में लीकेज या आग लगने पर उस पर काबू कैसे पाया जा सकता है। साथ ही आग लगाकर डीसीपी एवं CO2 फायर एक्सटिंग्विशर को प्रयोग कैसे किया जाता है, को चलाकर बताया गया। साथ ही किसी व्यक्ति के घायल एवं चोटिल दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार( First’add) कैसे किया जाता है, की भी जानकारी दी गयी। साथ ही बिजली के उपकरणों में लगी आग पर किस प्रकार काबू किया जा सकता है, के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसमें सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने आग से संबंधित प्रश्न भी पूछे, तो टीम के अधिकारीगनो ने प्रश्नों के समाधान के बारे में भी बताया। सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने प्रशिक्षण में बढ़ चढकर भाग लिया एवं फायर यूनिट रुड़की का आभार भी जताया। प्रशिक्षण के दौरान लीडिंग फायर अतर सिंह राणा, चालक सुनील कुमार खन्ना, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा आदि मौजूद रहे।