रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोटवाल आलमपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शिवकांत सिंह का चुनावी अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। वह लगातार जिपं क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब प्रत्याशी मुंडेंट में पहंुचे, तो उनका ग्रामीणों ने हाथ खडे कर समर्थन किया और उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान शिवकांत सिंह ने कहा कि मुंडेट गांव का मुझे पूरा समर्थन मिला हैं और उनकी ताकत के बल पर वह जिला पंचायत सीट जीतकर हरिद्वार में पहंुचेंगे ओर इस जिला पंचायत क्षेत्र को विकास के मामले में पहले पायदान पर लाकर खड़ा करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने भी शिवकांत सिंह को जीत का भरोसा दिया और कहा कि एक-एक वोट उनके पक्ष में जायेगा और निश्चिित रुप से वह विजयी होंगे। इस दौरान लोगों ने शिवकांत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये। सबसे बड़ी बात यह है कि शिवकांत सिंह एक युवा नेता हैं और समाज के हर वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ हैं। जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिल सकता हैं।