Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास, हमारी आत्माओं में गर्व। आइये इस शुभ दिन पर हम देश को सलाम करें। इस अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, बीईजी एवं सी, रुड़की में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता बिष्ट एवं विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने मुख्य अध्यापिका श्रीमती नेहा चैबे, खेल शिक्षक हरिनंद, सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत-नृत्य एवं योग कला की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें जिम्मेदारी देती है। वर्षों के संघर्ष के बाद मिली आजादी हमारे लिए एक धरोहर है। हमारे पूर्वजों ने इसके लिए लम्बी लड़ाई लड़ी। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरु, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह के साथ हजारों-लाखों लोगों ने संघर्ष किया और कुर्बानियां दी, तब हमने ये दिन पाया है। बहुत ही गर्व की बात है कि हम आजाद भारत का हिस्सा हैं। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका श्रीमती नेहा चैबे ने कहा कि आजादी का यह खुशी का दिन प्यार और सम्मान के साथ विविधता में एकता का अनुभव कराता है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11 के विद्यार्थी कशिश शर्मा, इशान गुप्ता, अभिजीत राघव एवं कक्षा 10 की शताक्षी चैहान ने किया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share