रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार और उनके संवैधानिक व अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों के उल्लंघन के विरोध में मानवाधिकार मंच द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
जन आक्रोश रैली केएल डीएवी डिग्री काॅलेज मैदान से शुरू हुई और अम्बर तलाब, मैन बाजार, नगर निगम पुल होते हुए चंद्रशेखर चैक पहुंची। रैली को संबोधित करते हुए स्वामी दिनेशानंद भारती ने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाए और संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के माध्यम से यह सुनिश्चित करंे कि बांग्लादेश सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वतंत्र जांच आयोग का गठन करने की मांग की। संयोजक आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार और मानवाधिकार हनन की घटनाओं पर भारत सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर इस मुद्दे को उठाते हुए मामले में ठोस कारवाई करवानी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी राजेंद्र सिंह ने कहा बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यक, धार्मिक कट्टरपंथियों के अत्याचारों का लगातार शिकार हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं, जहाँ 59 प्रतिशत धार्मिक कट्टरपंथियों को निशाना बनाती है, और 69 मंदिरों व अन्य पूजा स्थलों पर अनुष्ठानों के दौरान हमले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोगों में इसके खिलाफ आक्रोश है और सरकार से ठोस कारवाई की मांग करते हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ जबरन धर्मातरण, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएँ की जा रही हैं, वह निंदनीय है और भारत का प्रत्येक नागरिक इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर हर प्रकार के आंदोलन के लिए तैयार है। रैली के अंत में ज्वाइंट मस्जिट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा, विवेक चैधरी, डाॅ. अनिल शर्मा, डाॅ. सौरभ गुप्ता, नरेश शर्मा, धीर सिंह रोड, सौरभ भूषण शर्मा, सुशील त्यागी, आदेश सैनी, सौरभ सिंघल, नितिन गोयल, मुकेश अग्रवाल, संजय त्यागी, नरेंद्र जैन, डाॅ. तेज सिंह सैनी, संजीव कक्कड़, अजीत मधुकर, संदीप खटाना, इंदर बधान, राम गोपाल शर्मा, नील कमल शर्मा, सावित्री मंगला, सुनीता गोस्वामी, पुष्कर भाटिया, पंकज नंदा, पूजा नंदा, संजय कश्यप, गगन सरीन, रोहित शर्मा, दिलीप मेंहदीरत्ता, अनुराग त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।