हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। गुरुवार को रुड़की रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते ने चेकिंग अभियान चलाया। बम निरोधक दस्ते ने रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध चीजों और यात्रियों के सामानों की भी जांच की। साथ ही टीम ने रेलवे स्टेशन पर लगे कूड़ेदानों की भी जांच की। इस दौरान बम निरोधक दस्ते की टीम के साथ जीआरपी पुलिस भी मौजूद रही, जिन्होंने संदिग्ध लोगों से ना सिर्फ पूछताछ की, बल्कि उनके कागजात की भी जांच की। 15 अगस्त को लेकर बम निरोधक दस्ता अलर्ट हो गया है। दरअसल, रुड़की रेलवे स्टेशन पर कई बार धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। जिसको लेकर रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला भी सतर्क हैं। आज बम निरोधक दस्ते के प्रभारी ललित मोहन के नेतृत्व में टीम रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन पर संदिग्ध चीजों की जांच के साथ-साथ यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। जीआरपी चौकी प्रभारी ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की और कई लोगों के कागजात भी चेक किए। रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में रुड़की रेलवे स्टेशन पर धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। इसी के चलते स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।
आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर खंगाले हरिद्वार व रुड़की के रेलवे स्टेशन
![](https://uttarakhandupdate.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220813_171330.jpg)