Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / गन्ना कृषक प्रचार-प्रसार गोष्ठी में अधिकारियों ने किसानों को बताए तकनीकी खेती करने के गुर

गन्ना कृषक प्रचार-प्रसार गोष्ठी में अधिकारियों ने किसानों को बताए तकनीकी खेती करने के गुर

रुड़की।
गन्ना विकास परिषद् लक्सर द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार गन्ना कृषक प्रचार-प्रसार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लक्सर प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा ग्राम भोगपुर में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान किसानों को गन्ने की प्रजाति, बुआई, पेडी प्रबन्धन तथा कीट बीमारी से फसलों के बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सफसली खेती, ट्रेंच विधि व तकनीकी खेती तथा पेडी प्रबन्धन के बारे में किसानों को विस्तार से समझाया गया और कहा कि किसान नई तकनीक से गन्ने की बुआई करेंगे तो निश्चित रुप से उन्हें दोहरा लाभ होगा। इस दौरान सभी किसानों ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को बधाई दी और कहा कि अब वह नई तकनीक से खेती कर लाभ उठायेंगे। इस दौरान गन्ना विकास निरीक्षक प्रीतम सिंह, समय सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक मनीष देव के साथ ही अर्जुन, बाबूराम, अमर सिंह, सेठपाल, सोमपाल, सहेन्द्र, अमित सैनी, नंदराम, विपिन, अशोक, देवेन्द्र, संदीप, मनोज समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share