रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आनंदम् बैंकट हाॅल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के 6वें दिन पूज्य शोभाराम उनियाल ने भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य महारथ लीला का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि स्वयं भोलेनाथ भी उनके बाल रुप के दर्शन करने के लिए मथुरा पहंुच गये तथा मथुरा गमन प्रसंग में अंकुर भगवान को लेने आये। जब श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे, तो बृज की सभी गोपियां उनके रथ के सामने आकर खड़ी हो गई ओर कहने लगी कि कान्हा अगर जाना ही था तो हमसे प्रेम क्यों किया। इसके बाद उन्होंने कृष्ण व रुकमणि विवाह का सुंदर वर्णन किया। सुंदर भजनों पर सभी श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। कथा में नीतू शर्मा, हरीश शर्मा, रवि चैधरी, राधेश्याम अरोड़ा, रवि गुलाटी, रामवतार, डाॅ. राकेश शर्मा, डाॅ. अजय परमार, डाॅ. मुकेश शर्मा, विक्रम सिंह, ललित शर्मा, हितेष, रेखा यादव, पूनम जोशी, अनिता शर्मा, प्रकाश, सुभाष वर्मा, छाया उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share