कलियर/रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजी. शादाब आलम देहरादून में आयोजित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा में सैकड़ों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र से लोगों के साथ शिरकत करने पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि यदि उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनती है, तो पूर्व सैनिकों को सरकारी नोकरी व शहीद परिवार को एक करोड़ की राहत राशि बतौर सम्मान स्वरूप दी जायेगी, के साथ उन्होंने प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंका।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित आप की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी की सरकार प्रदेश के युवाओं का पलायन रोकने के लिए भी एक रणनीति बनायेगी, ताकि प्रदेश के युवा यहीं अपना रोजगार खड़ा कर सके। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड का कोई भी जवान, सिपाही या पैरामिलिट्री जवान शहीद हुआ, तो उसे आप पार्टी की सरकार एक करोड रुपए बतौर सहायता राशि देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सैनिक व अर्धसैनिक बलों में तैनात जवान जब देश की सेवा करते हुए शहीद होते हैं, तो उनके परिजनों के लिए कोई भी सुविधा सरकारों द्वारा उपलब्ध नहीं की जाती, लेकिन आप पार्टी की सरकार आने पर ऐसा नहीं होगा और उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए का राहत पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब एक जवान 35 वर्षों तक देश की सेवा में गुजारता है, तो, रिटायर होने के बाद वह नोकरी के लिए इधर-उधर भटकता है, उन्होंने सेवानिवृत्त जवानों को भी नोकरी देने का वायदा किया। अपने ओजस्वी भाषणों में केजरीवाल ने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग केजरीवाल को सुनने पहुंचे थे। वहीं कलियर क्षेत्र से रैली में पहुँचे लोगों का इंजी. शादाब आलम ने आभार जताया।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार