रुड़की। ( बबलू सैनी ) विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार द्वारा डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज रुड़की के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 5 साहित्यकारों को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ. योगेन्द्र नाथ ‘अरुण’ एवं उप कुलपति डॉ. श्रीगोपाल नारसन के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी ने सँयुक्त रुप से प्रदान किया। जिसमें क्षेत्र के युवा साहित्यकार संजय कुमार सैनी को भी यह मानद उपाधि प्रदान की गई। साथ ही उनकी दो पुस्तकों कविता संग्रह ‘उदगार’ एवं ‘संघर्ष पथ’ ‘फर्श से अर्श तक’ जो डॉ. घनश्याम गुप्ता के जीवन पर आधारित है, का विमोचन उपस्थित अथितिगणों के साथ सभी उपस्थित साहित्यकारों द्वारा किया गया। डॉ. गोपाल नारसन एवं डॉ. घनश्याम गुप्ता ने सांसद डॉ. कल्पना सैनी और अन्य अथितियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, साहित्यकार सुरेंद्र कुमार सैनी, सौरभ कौशिक, अमन सैनी, रविंद्र कुमार, संजीव सैनी, आशीष सैनी, आदेश सैनी, आशीष काम्बोज, अशोक कुमार, हरपाल सिंह, मुकेश सैनी, प्रधानाचार्य मनोज सैनी सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। कार्यकम की अध्यक्षता डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ एवं संचालन डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने किया।