रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) झबरेड़ा विधायक के आहवान पर पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी झबरेड़ा पहंुचे थे। यहां मंडी परिसर में हुये कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई महापुरूषों की मूर्तियां स्थापित कराने के साथ ही मिनी स्टेडियम व बस अड्डा की घोषणा की थी। इसी क्रम में झबरेड़ा में सीएम द्वारा की गई घोषणा के अनुसार झबरेड़ा के शिव मूर्ति पर महात्मा ज्योतिबा फूले तथा मंडी पर बस अड्डे व मिनी स्टेडियम तथा मानकपुर चैराहे पर बााब साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का बोर्ड लगवाया गया था। बताया गया है कि नगर पंचायत के कर्मी शाम के समय टैªक्टर-ट्राली लेकर मानकपुर चैराहे पर पहंुचे और वहां से उनके द्वारा बोर्ड उखाड़ा जा रहा था। इसकी सूचना भीम आर्मी के लोगों को जैसे ही लगी, वह मौके पर पहंुच गये और जमकर हंगामा किया। साथ ही घटना की सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहंुची और टैªक्टर-ट्राली को लेकर थाने आ गई। बताया गया है कि भीम आर्मी द्वारा बाबा साहेब का बोर्ड फिर से उसी स्थान पर लगवा दिया गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक भीम आर्मी के लोग थाने पर डटे हुये थे। अब सवाल यह है कि नगर पंचायत उक्त बोर्ड क्यों हटवाना चाहती हैं, इस सवाल का जवाब तो वही दे सकती हैं। दरअसल नगर पंचायत नही चाहती की इस प्रकार के बोर्ड कस्बे में लगे।