रुड़की। ( बबलू सैनी ) इमलीखेड़ा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। रात्रि गश्त न करने के कारण इसका खामियाजा आम किसानों को भुगतना पड़ रहा हैं। इमलीखेड़ा गांव निवासी किसान रणधीर सैनी ने बताया कि रात्रि के समय उसके जंगल स्थित ट्यूबवैल से खिड़के की दीवार फाड़कर अज्ञात चोर कीमती स्टार्टर, कट आउट, कैबिल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर ले गये। घटना का पता किसान को सुबह उस समय लगा, जब वह फसल में पानी देने के लिए अपने ट्यूबवैल पर पहंुचा, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और देखा कि उसका सभी सामान गायब हैं। वह बाद में पुलिस चौकी पहंुचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहंुची और छानबीन के बाद लौट आई। पीड़ित किसान का कहना है कि चोरों ने खेती करना मुश्किल कर दिया हैं। इस समय महंगाई का दौर चल रहा हैं। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी भारी भरकम राशि देकर खरीदने पड़ते हैं। यह नुकसान होने के कारण उसका ट्यूबवैल ठप्प पड़ गया हैं और फसलें सूख रही हैं। जबकि इस समय पानी की सख्त जरूरत हैं। यदि पुलिस रात्रि गश्त करती, तो उसका नुकसान होने से बच सकता था। ट्यूबवैल से सामान चोरी होने का यह पहला मामला नहीं हैं, इससे पूर्व भी गांव के कई ट्यूबवैल से इस तरह सामान चोरी हो चुका हैं, लेकिन आज तक भी पुलिस की पकड़ में कोई चोर नहीं आ सका। फिलहाल किसान सदमे में हैं।