रुड़की। ( बबलू सैनी ) गणेशपुर में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में पार्षद पति समेत 7 नामजद व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
बताया गया है कि गणेशपुर निवासी पत्रकार प्रिंस शर्मा, साले नीरज कुमार एवं उनकी सास बिमला देवी अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। तभी पार्षद पति कुलदीप तोमर के इशारे पर रोहित तोमर, दीपक चंचल, अमित तोमर, रोहित तोमर, देवराज तोमर, मोना यादव और संजीव उर्फ मिंटू समेत दर्जन भर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। हमलावर इतने शातिर थे कि उनके द्वारा निर्माणधीन आवास को भी क्षतिग्रस्त किया गया, लेकिन इसी बीच दूसरे पक्ष द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो आरोपी भड़क गए और उन्होंने तीनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार प्रिंस शर्मा, उनके साले नीरज कुमार और सास बिमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिन्हें तुरंत ही रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि मौके पर इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। भारी भीड़ होने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद तहरीर के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ 452, 427, 324, 323, 147, 148, 149, 506 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं पीड़ित नीरज की हालत अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है, जिसका उपचार सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं इस बाबत एएसपी रेखा यादव ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
अपराध
उत्तराखंड
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार