रुड़की। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कड़ी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल किया जा सकता हैं। यह कहावत रुड़की क्षेत्र के बेलड़ा गांव के रहने वाले तीन होनहार युवाओं पर खरी उतर रही हैं। बताया गया है कि देहरादून पुलिस लाईन में पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दूर-दूर से आई कई टीमें प्रतिभाग कर रही थी। इसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेलड़ा गांव के रहने वाले जिशान, नरेन्द्र व अरशद देहरादून पहुंचे और उक्त पंजा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। साथ ही इस दौरान इन तीनों होनहार युवाओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पंजा प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए पहला ईनाम गोल्ड के रुप में जीता। जब यह सूचना गांव में पहंुची, तो खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने परिजनों का मुंह मीठा कराया तथा ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी जताई। जब तीनों युवक गोल्ड मैडल जीतकर गांव में पहंुचे, तो उनका शानदार तरीके से बैंड-बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गांव के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों ने कहा कि तीनों युवक बेहद प्रतिभाशाली हैं और अपनी मेहनत के बल पर इन्होंने गोल्ड हासिल किया। गोल्ड मैडल जीतने से तीनों युवाओं ने अपने गांव के साथ ही रुड़की शहर का नाम भी रोशन कर दिया। वहीं इसका श्रेय तीनों युवाओं ने अपने माता-पिता के साथ ही गुरूजनों को दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share