रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल पुलिस बल के साथ झबरेड़ा में स्थित शेर सिंह मार्किट में पहंुचे और दबंगों द्वारा की गई तोड़फोड़ व मारपीट की घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मार्किट के मालिक जटौल निवासी पूर्व जिपं सदस्य शेर सिंह से भी बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई। शेर सिंह ने बताया कि उनकी झबरेड़ा में कई स्थानों पर मार्किट हैं। जिस प्रकार से षड़यंत्र रचकर यहां हमला किया गया। वह बेहद ही शर्मनाक हैं। वह मौके पर होते, तो निश्चित रुप से दबंगों का मुकाबला जरूर करते। लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में ही भारी भीड़ ने काफी तोड़फोड़ की, जिसके कारण दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने उन्हें भरोसा दिया कि अराजकतत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। सभी दुकानदार अपने सामान की बिक्री करें। घबरायें नहीं, कोई गलत तत्व दिखाई दें, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।