रुड़की।
ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है। उक्त माफियाओं द्वारा सुबह ग्रामीणों के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी। जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर घायल हो गए थे।
बताया गया है कि रविवार की सुबह रामपुर गांव के कुछ खनन माफियाओं द्वारा खनन करने से मना करने पर कुछ ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गम्भीर घायल कर दिया था।
घायलों में फुरकान, फ़रमान व नूर आलम शामिल है। उक्त ग्रामीणों ने खनन माफियाओं को मिट्टी उठाने से मना किया था, जिसके बाद उन्होंने फुरकान एवं उसके दो बेटों पर फावड़े और लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दिया था। घटना के बाद घायल के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर देहरादून हाईवे जाम कर दिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर शहजाद, छोटा उर्फ शहजाद,आजाद, सलीम उर्फ बबलू, अली और यूनुस के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
अपराध
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार