रुड़की। ( बबलू सैनी )
चौधरी हरचंद सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल द्वारा हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर चल रहे कांवड़ सेवा शिविर के पांचवे दिन ट्रस्ट/संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह ने बतौर अतिथि पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों को फल व ठंडा जल वितरित किया। इस मौके पर बोलते हुए डॉ. रकम सिंह ने कहा कि श्रावण माह भगवान भोलेनाथ को सर्वप्रिय है। इस माह में भगवान भोलेनाथ की अपने भक्तों पर विशेष अनुकंपा रहती है। शिव भक्त कावड़िए शिव की भक्ति में लीन होकर कई कई सौ मील पैदल कावड़ यात्रा करते हैं। क्वाड्रा संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष कांवरियों की सेवा के लिए निशुल्क सेवा शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्वाड्रा संस्थान की स्थापना मानव सेवा के उद्देश्य से ही की गई है। मानव की सेवा ही माधव की सेवा है। क्वाड्रा संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में शिव भक्त कावड़िए बड़ी संख्या में पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कावड़ मेला सकुशल संचालन और दुरुस्त व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन, पुलिस और शासन का आभार जताया। इस अवसर पर राजीव सिंह, नरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार, जीके शर्मा, डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर मयंक, डॉ. योगेश, टीआर पवार, संजय सैनी, एनके त्यागी, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, इसरार आदि मौजूद रहे।