रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड सरकार के खिलाफ विशाल विरोध-प्रदर्शन आज दोपहर लोजमो संयोजक/कांग्रेस नेता सुभाष सैनी के संयोजन में प्रशासनिक भवन के प्रांगण से सिविल लाइन होते हुए शहीद चंद्रशेखर चौक तक जोरदार नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए निकाला गया। जहां सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया।


इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जनता भाजपा सरकार को एक पल भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। उन्होंने विशाल विरोध प्रदर्शन में युवाओं की भारी भीड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं की यह भीड़ सरकार को सत्ता से बेदखल करके ही दम लेगी। हर किसी पर महंगाई की मार, नगर निगम में कमीशन को लेकर बंदरबांट, तरस्त व्यापारी, भ्रष्ट अधिकारी, मस्त भाजपा नेताओं असलियत जनता पहचान गई है। सत्ता के विधायकों ने मुआवजे की झूठी घोषणा करके गरीब चौकीदारों और विधवाओं का मजाक बनाया है, उनकी हाय भी इन्हें भारी पड़ेगी। रुड़की जिला विरोधी डबल इंजन की सरकार 7 वर्षों में भी छात्र- तुषार धीमान बम ब्लास्ट का खुलासा नहीं कर सकी।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार झूठी घोषणाओं पर 5 वर्ष जनता को गुमराह कर चुकी है। अब जनता आने वाले चुनाव में सरकार को सबक अवश्य सिखाएगी। विरोध प्रदर्शन में आई भारी भीड़ इसका सबूत है। इस मौके पर जसविंदर सिंह एडवोकेट, चौधरी हेमेंद्र सिंह, मुबशशिर एडवोकेट, कांग्रेस नेता हाजी नौशाद, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, मुकेश सैनी, मुल्की राज सैनी, आदेश सैनी, सेवा दल नेता अफजल खान, सेवादल नेत्री मंजू कश्यप, सुशील कश्यप, दलित नेता अजय कुमार सहित सैकड़ों जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने विशाल विरोध प्रदर्शन का अगुवाई की। विशाल विरोध प्रदर्शन में मजदूर विरोधी ये सरकार, व्यापार विरोधी ये सरकार, रोजगार विरोधी ये सरकार, किसान विरोधी ये सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी के नारे गूंजते रहे। प्रशासनिक भवन से चलकर विशाल जुलूस सिविल लाइन को होते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पहुंचा। जहां वक्ताओं के संबोधन के बाद सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पुतला दहन किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share