कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर दरगाह साबिर पाक के 754वां सालाना उर्स की व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग रुडकी को दरगाह साबरी गेस्ट हाउस की मरम्मत, बेरिकेडिंग, वाॅच टाॅवर सहित करीब 11 कार्यो को पूर्ण करने के लिए दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग रुडकी ने उर्स/मेले की व्यवस्थाओं पर करीब 229.73 लाख (दो करोड़ 29 लाख 73 हजार) दिखाया है। जिसको लेकर क्षेत्रा में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है और आस्थावान लोगों में भी आक्रोश बढ़ रहा है।
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले का आयोजन अक्टूबर माह में हुआ था। उर्स/मेले में होने वाली अस्थाई व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग रुड़की को दी थी। जिसमें साबरी गेस्ट हाउस की मरम्मत, कलियर पार्किंग में सीसी इंटरलाॅकिंग टाईल्स का निर्माण, जर्मन हेंगर का कार्य, बेरिकेडिंग और वाॅच टाॅवर, नाली रिपेयर का कार्य, दरगाह किलकिली साहब व दरगाह इमाम साहब पर रंग-रोगन का कार्य समेत अन्य कार्यों को करना दर्शाया गया है। उर्स/मेला सप्ताह होने के बाद लोक निर्माण विभाग रुडकी द्वारा किए गए कार्यो के भुगतान को लेकर जो बिल तैयार किये गए हैं। उनमें साबरी गेस्ट हाउस में 44.87 लाख, पार्किंग में सीसी इंटरलाॅकिंग टाईल्स निर्माण में 22.42 लाख, जर्मन हेंगर 26.48 लाख, बेरिकेडिंग ओर वाॅच टाॅवर में 56.10 लाख, नाले रिपेयर 57.98 लाख सहित अन्य कार्यो की उनकी अनुमति राशि 229.73 करोड़ करीब बताई है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। साथ ही अकीदतमंद लोक निर्माण विभाग पर दरगाह के दान के पैसों को बंदरबांट करने का आरोप लगा रहे है। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि दरगाह के पैसे को बंदरबांट नहीं होने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ओर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा में भी प्रश्न लगाया जाएगा। दरगाह में लोगों ने अपनी आस्था अनुसार दान दिया है और दान के पैसे को किसी भी कीमत पर बंदरबांट नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही जो कार्य लोक निर्माण विभाग ने दर्शाए है, उनकी भी जांच कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रैना सैनी से फोन पर संर्पक किया गया, लेकिन उनसे संर्पक नही हो पाया।