कलियर।
साबिर पाक के 753वें सालाना उर्स में पूर्व की भांति इस वर्ष भी बरेली से झंडा कलियर पहुँचा। झण्डा लेकर पहुंचने वाले अकीदतमंदों का सज्जादा परिवार की ओर से शाह यावर अली साबरी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। देर शाम सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी झंडे को दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर फहराए जाने की रस्म अदा करगें। दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स झण्डा रस्म के साथ शुरू हो गया। हर साल सैकड़ो लोगो का एक जत्था झण्डा लेकर बरेली शरीफ से आता है। इस बार भी अकीदतमंदों का एक जत्था सूफी वसीम साबरी के नेतृत्व में कलियर पहुँचा, जहाँ सज्जादा परिवार की ओर से शाह यावर अली एजाज साबरी के नेतृत्व में झण्डा लेकर आये जत्थे का फूल मालाओं से स्वागत किया। सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने बताया कि बरेली शरीफ से झण्डा लेकर पहुँचे अकीदतमंद का स्वागत किया गया है और असर की नमाज के बाद झण्डे को बुलन्द दरवाजे पर फहराया जाएगा। इस दौरान कमाल साबरी, पानीपत दरगाह के सज्जादानशीन हाफिज मैराज साबरी, नैयर अजीम फरीदी, असद मियां, सलीम उदयपुरी, शाह गाजी, शाह राजी, सफीक साबरी, मुनव्वर अली, अजीम सिद्दीकी, हैदर हबीब, अदील हबीब, नोमी मियां आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार