रुड़की।
रामनगर व आसपास के लोगों के लिए वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज 18 और 45 प्लस आयु वाले लोगों को लगवाने के लिए मूलराज कन्या कॉलेज में कैंप लगाया गया। जिसमें 65 लोगों ने वेक्सीन लगवाई, यह क्रम लगातार जारी है।
उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड /रुड़की विकास मंच/ टीम जीवन व समर्पण जन कल्याण समिति की ओर से मूलराज कन्या पाठशाला में सोमवार को 22वे वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 65 वैक्सीन 45 प्लस आयु वाले लोगों को दूसरी डोज व 18 प्लस की दूसरी डोज लगाई गई। पंजाबी कल्याण महासभा प्रदेश के अध्यक्ष, संयोजक रुड़की विकास मंच एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी भयानक तरीक़े से फेल रही है, इससे बचाव के लिए सभी लोगों को आगे आकर वेक्सीन लगवानी चाहिए ताकि लोग सुरक्षित हो सके और इस महामारी की चैन को तोडा जा सके। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सामाजिक संगठनों व जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वेक्सिन का केम्प लगवाया जा रहा है, ताकि लोगों को वेक्सिन लगवाने व असुविधा न हो। सोमवार को वेक्सीनेशन कैम्प में पुलकित रोड़, जितेंद्र चौधरी, आदित्य अरोड़ा, डीओ शुभम कुमार, एएनएम वैशाली व नेहा सैनी, किशन माटा, तिलक पिपलानी, विपिन ठकराल, पारुल भाटिया, स्वेता अरोड़ा, चंद्रकांता भास्कर, संतोष अरोड़ा, शीतल सचदेवा, डॉ. रामकेश गुप्ता, कॉर्डिनेटर रचना भटनागर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार