रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मंगलवार को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनके हाथों में छूरा है, लेकर घूम रहे है, जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते है।
इस सूचना पर पुलिस टीम रघुनाथ प्लॉट पश्चिम अंबर तालाब के पास पहुंची, तो उक्त दोनों व्यक्तियों को मय छूरा के दबिश देकर पकड़ लिया गया।
उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में समीर उर्फ सोनू पुत्र मतीन अहमद निवासी भारत नगर निकट मक्का मस्जिद थाना सिविल लाइन रुड़की व तसलीम पुत्र ताहिर निवासी मच्छी मोहल्ला निकट पुराना कुआं कोतवाली रुड़की शामिल है।
वहीं दूसरी ओर संदिग्द्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति निर्मल बस्ती के सामने खाली मैदान में संदिग्ध घूम रहा है, जिसके पास अवैध चाकू है, उक्त सूचना पर तत्काल रानीपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र रमेश कुमार को 1 अदद नाजायज चाकू के साथ धर दबोचा। अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।