रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज संकुल स्तरीय खेल महाकुंभ संकुल तांशीपुर के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर में 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में संकुल तांशीपुर के विभिन्न गांव से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया। प्रतियोगिता में लंबी कूद में न्यू एरा पब्लिक स्कूल के शान मोहम्मद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं न्यू
एरा पब्लिक स्कूल के सावन ने द्वितीय व लक्की डेलना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में डेलना की कशिश ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय व स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमाशीं ने गोला फेंक में प्रथम स्थान, अंशिका ने द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में गौरव तांशीपुर ने प्रथम, शान मोहम्मद न्यू इरा ने द्वितीय व मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में विशाल तांशीपुर ने प्रथम, विनय डेलना ने द्वितीय व साहिल
तांशीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में लकी तांशीपुर प्रथम, सावन ने द्वितीय और हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में बादल डेलना ने प्रथम, अरुण साबतवाली ने द्वितीय और सावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में विशाल तांशीपुर ने प्रथम, आर्यन आसफनगर ने द्वितीय और समीर डेलना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तांशीपुर रविंद्र त्यागी, पूर्व प्रधान मामचंद त्यागी, पूर्व ब्लाॅक खेल समन्वयक बालेश्वर शर्मा, संकुल प्रभारी तांशीपुर गेन्दा सिंह, सुशील कुमार चैधरी प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर, खेल समन्वय रामलाल बडोनी, नरेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, बीडीसी मेंबर अंकुल कुमार, महिपाल पूर्व सैनिक, श्रीमती किरण राय, योगेश कुमार सिंह, सुनील नेगी, श्रीमती कुमुद वशिष्ठ, श्रीमती अल्पना त्यागी, राम चैधरी राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी, कुमारी प्राची राज्य स्तरीय खिलाड़ी डिस्कस थ्रो, प्रतीक चैधरी समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे।